Add To collaction

बस याद सदा यह रखना

मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं ,बस याद सदा यह रखना।
मेरे होते हुए ख़ुद को कभी अकेला मत समझना।
दुख में सबसे पहले मुझे याद करना।
सुख में कभी ना पहुंच पाऊं तुम्हारे पास ,तो माफ करना।
आएंगे बहुत से लोग तुम्हारी जिंदगी में पर मुझे हमेशा खास रखना। 
तन से दूरी चलेगी पर दिल के सबसे करीब रखना।
तुम बिना मेरा जीवन अधूरा, बस याद सदा यह रखना।
तुम मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है, यह बात कभी मत भूलना।
मेरे साथ बिताएं पलों को सहेज कर रखना।
मेरे साथ तुम जैसे हो वैसे ही रहना।
अगर कभी दुखी हो तो खुश होने का दिखावा न करना।
दुनिया के लिए झूठे तो झूठे ही सही पर मेरे लिए हमेशा सच्चे रहना।

प्रतियोगिता हेतु 
संजना पोरवाल 

   3
2 Comments

Gunjan Kamal

03-Jun-2024 04:08 PM

👌🏻👏🏻

Reply

Mohammed urooj khan

14-May-2024 11:19 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply